प्रतिक्रियाः बुराड़ी केदारनाथ के विरोध में CM की बुद्धि-सुद्धि के लिए किया यज्ञ

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

केदारनाथ धाम का प्रतीकात्मक मन्दिर बुराड़ी दिल्ली में बनाये जाने के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुंवर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश सरकार की सदबुद्धि के लिए भोलेश्वर महादेव मन्दिर में बुद्धि-सुद्धि यज्ञ किया। जिसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुंवर का कहना है कि केदारनाथ मन्दिर का प्रतीकात्मक मन्दिर दिल्ली में बनाने से करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मन्दिर के प्रतीकात्मक मन्दिर बनाने के बाद मुख्यमंत्री अनेक प्रकार की सफाई तो दे रहे हैं मगर दिल्ली में केदारनाथ मन्दिर के प्रतीकात्मक मन्दिर के शिलान्यास में शिरकत करने से पूर्व उनको जनभावनाओं की कद्र करनी चाहिए थी।

प्रतिक्रियाः बुराड़ी केदारनाथ के विरोध में CM की बुद्धि-सुद्धि के लिए किया यज्ञ

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुंवर ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई चर्म पर, ऊर्जा प्रदेश में अघोषित विधुत कटौती जारी है तथा संचार युग में सीमान्त गाव के ग्रामीण संचार सुविधा से वंचित है। मुख्यमंत्री को दिल्ली में केदारनाथ के प्रतीकात्मक मन्दिर के शिलान्यास में शिरकत करने के बजाय सीमान्त गांवों में जनता दरबार लगाकर उन क्षेत्रों में फैली समस्याओं के निराकरण की पहल करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है तथा प्रदेश सरकार के इशारों पर वन विभाग द्वारा तुंगनाथ घाटी व रूद्रनाथ में दशकों से रोजगार कर रहे युवाओं के ढ़ाबों को तोड़ कर उनकी आजीविका से खिलवाड़ किया गया। कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अन्तर है जिसका मुहतोड़ जवाब जनता ने बद्रीनाथ व मंगलौर में हुए उप चुनाव में दे दिया है।

युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विभांशु बर्त्वाल ने कहा कि चार धाम यात्रा में शुरूआती दौर ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण बन्द करना मुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा सरकार की सोची समझी चाल थी इसलिए चार धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को ऋर्षिकेश से कैची धाम डायवर्ट किया गया परिणाम स्वरूप चारों धामो तीर्थाटन-पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित रहा। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव धर्मेन्द्र पुष्वाण, कांडिनेटर युवा कांग्रेस गोपी रौथाण, जिला सचिव आयुष पुष्वाण, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, कवि, सौरभ बिष्ट मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/plane-crash-in-kathmandu-nepal/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: