रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
श्रीनगर के बीरोंखाल अंतर्गत एक गांव में 10वीं में पढ़ने वाली नबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों को दुष्कर्म का पता तब चला, जब नाबालिग की तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे।
विस्तार
बीरोंखाल अंतर्गत एक गांव में एक युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। थलीसैंण के थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि महिला अपनी नाबालिग लड़की के साथ थाने पहुंची और नाबालिग से दुष्कर्म को लेकर तहरीर दी। तहरीर में महिला ने गांव के ही रहने वाले 21 वर्षीय युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित नाबालिग 10वीं में पढ़ती है। युवक उसे आए दिन हवस का शिकार बनाता था, जिससे वो गर्भवती हो गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने पर नबालिग की मां उसे सतपुली स्थिति अस्पताल में लेकर आई।
अस्पताल में जांच पर पता चला कि नाबालिग लगभग दो माह की गर्भवती है। जिसके बाद महिला नाबालिग को लेकर थाना थलीसैंण पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।