जल्दी करें एप्लाई, उत्तराखंड में 233 पदों पर भर्ती

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट वाले ही भर पायेंगे फॉर्म 

बैंकिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य तलासने वाले युवाओं के लिए उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक ने 232 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें क्लर्क कैशियर एवं मैनेजर के पदों पर भर्ती होनी है। जारी सुचना के अनुसार इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है। आवेदन का माध्यम ऑनलाइन रखा गया। 21 से 42 वर्ष के अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन कराने की तिथि 07 मई 2024 रखी गई है।

कब और कैसे भरें फॉर्म 

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट cooperative.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है।

 पात्रता मानदंड

उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024 के विभिन्न पदों पर अलग अलग मानदंड स्थापित किए गए हैं जिसमें क्लर्क-सह-कैशियर/जूनियर शाखा प्रबंधक/वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। सहायक प्रबंधक के पद पर 55% के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है, और प्रबंधक के पद पर 60% के साथ स्नातक या 55% के साथ स्नातकोत्तर को अनिवार्य किया गया है। सभी पदों पर आयु सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है।

पदों का विवरण

 उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक के कुल 232 रिक्त पदों में लिपिक कैशियर के 162 पद, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के 54 पद, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के 9 पद, सहायक प्रबंधक के 6 पद और प्रबंधक के 2 पदों पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

* ईमेल आईडी Email ID

*मोबाइल नंबर Mobile number

*पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ प्रारूप Passport size photograph

*आधार से जुड़े बैंक खाते का विवरण Bank account details

*स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री या अनंतिम प्रमाणपत्र (पद अनुसार) Degree/Provisional Certificate

*बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ First page of Bank passbook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: