रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
युवाओं का भारतीय सेना में शामिल होने का सपना अब जल्द ही अग्निपथ योजना से पूरा होने वाला हैए इस भर्ती से युवा सेना में शामिल होने के साथ रोजगार के अवसर भी तलाश रहे हैं। अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के साथ अब लिखित परीक्षा की तारीख भी घोषित की जा चुकी हैं। इसको लेकर भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से प्रैक्टिस सेट डाउनलोड करके अभ्यर्थी अभ्यास कर सकते हैं।
अग्निपथ योजना से भारतीय सेना में होंगे शामिल
अग्निवीर भर्ती परीक्षाए भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं को सेना में शामिल होने और रोजगार का अवसर प्रदान करता है। इसमें लिखित परीक्षाए शारीरिक परीक्षा और मेडिकल जांच में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में शामिल कर दिया जाता है। इसके तहत युवाओं को नौसेनाए थलसेना और वायुसेना में चार साल के लिए सेन्यासेवा का अवसर मिलेंगेए चार साल बाद चयनित जवानों में से 75 फ़ीसदी जवानों को रिटायर कर दिया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 इस वर्ष 22 अप्रैल को आयोजित की जाएगीए जिसके आवेदन पहले ही भरे जा चुके हैं। www.joinindianarmy.nic.in पर इस से संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है।
कैसे होगी परीक्षा ?
22 अप्रैल 2024 को आयोजित होने वाली इस परिक्षा को दो चरणों मे किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगीए जो 100 अंकों की कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगीए इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाएगाए दोनों चरणों को केवल पर करना ही नहीं होगा बल्कि अच्छे अंकों से पर करना होगा क्योंकि अभ्यर्थियों का अंतिम चुनाव मैरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता के मापदंड
इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को पूर्व की भांति 1ण्6 किमी की दौड़ को 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करने पर 60 अंकए 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करने पर 48 अंक प्राप्त होंगेए 10 पुसअप्स-पुलअप्स करें से 40 अंक, 9 पर 33 अंक, 8 पर 27 अंक, 7 पर 21 अंक और 6 पर 16 अंक प्राप्त होंगे। जिग-जैग बॉल और 9 फीट की लम्बी छलांग लगा कर क्वालीफाई करने के साथ अच्छे अंक हासिल कराने होंगे।
अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी जिसका अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान देना होगा।