केदारनाथ में फंसे यात्रियों को हेली सेवा के माध्यम से किया जा रहा रेस्कयू

लक्ष्मण सिंह नेगी

केदारघाटी में बुधवार, 31 जुलाई रात्रि को हुई अत्यधिक बारिश से लिनचोली के समीप जंगलचट्टी में बादल फटने से रामबाड़ा, भीमबली लिनचोली का रास्ता पूरी तरह से बंद होने के बाद से जिला प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगा है।

एयर लिफ्ट में तेजी लाने के लिए वायु सेना का चिनूक एवं एमआई 17 विमान भी शुक्रवार सुबह गौचर पहुंच गए हैं। एमआई 17 ने एक चक्कर लगाकर 10 लोगों को रेस्क्यू कर गौचर पहुंचा दिया है।

उधर भीमबली और लिनचोली से भी यात्रियों को एयर लिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। वहीं मैनुअल रेस्क्यू भी लगातार जारी है। देर रात तक पैदल मार्ग से सोन प्रयाग पहुंचने वाले यात्रियों को सुरक्षित सोन प्रयाग बाजार तक पहुंचाया गया।

बता दें कि बुधवार रात्रि को हुई अत्यधिक बारिश से केदारघाटी के लिनचोली के समीप जंगलचट्टी में बादल फटने से रामबाड़ा, भीमबली लिनचोली का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। एनडीआरएफ व जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार तीर्थ यात्रियों व मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया। संभावित बारिश के दृष्टिगत सोनप्रयाग व गौरीकुंड में नदी किनारे होटल व लॉज खाली करवा दिए गए। तेज बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहले ही तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया गया था।

गुरूवार को हेली के माध्यम से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमें लगभग 98 यात्रियों को हेली के माध्यम से रेस्कयू किया गया। उन्होंने सभी कांवड़ियों, तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि जब तक यात्रा ट्रैक सही नहीं हो जाता सभी अपनी यात्रा को स्थगित कर दें।

https://regionalreporter.in/people-trapped-in-kedarghati-are-being-rescued-using-helicopter-service/ https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=VF1tc-0pfKgHYaEK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: