रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
रोटरी क्लब अलकनंदा वैली का चतुर्थ अधिष्ठापन चाहत होटल, मलेथा में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो० पीडीजी सीए हेमंत के अरोड़ा रुड़की और गेस्ट ऑफ ऑनर जोनल 21 के असिस्टेंट गवर्नर रो० डॉ हरिओम प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने क्लब के सामाजिक कार्यों की जमकर प्रंशसा की और कहा कि वे क्लब को आगे भी सहायता करते रहेंगे ।
इंटरेक्ट क्लब मास्टरमाइंड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने गढ़वाली स्वागत गीत गा कर मेहमानों का स्वागत किया।
मास्टर सक्षम नवल जोशी ने शानदार अंदाज में मुख्य अतिथियों का बायो डाटा पढ़ा ।
इस मौके पर रो० अर्जुन सिंह गुसाईं को क्लब अध्यक्ष, रो० मनोज कंडवाल, क्लब सेक्रेटरी और रो० डा वरुण बर्थवाल को क्लब कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
रो० एडवोकेट चंद्रभानु तिवारी ने मंच का सफल संचालन किया।
रोटरी जिला 3080 द्वारा क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो० वेदब्रत शर्मा जी को होप क्रिएटर प्रेसिडेंट और कल्ब पूर्व सेक्रेटरी रो० धनेश उनियाल जी को जोनल आउटस्टैंडिंग सचिव अवार्ड से नवाजा।
मुख्य अतिथि ने रो० एस0 एल0 भद्री , रो० प्रो0 एस0 पी0 काला , रो० डॉ अनीता काला, रो० धनेश उनियाल, रो० मनोज कंडवाल को PHF पिन पहनाई। अगले साल के लिए रो० एस0 एल0 भद्री और वरिष्ठ रो० पी0 बी0 नैथानी के नाम की घोषणा की गई ।
मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
इस अधिष्ठापन दिवस पर मेधावी छात्र और छात्रों को सम्मानित किया गया ।
1 शुभम देवराड़ी पुत्र श्री कैलाश देवराड़ी
2 कुमारी स्नेहा , पुत्री श्री सुरेश लाल
3 सुंयाश बलूनी , पुत्र श्री कमलेश चंद्र बलूनी
4 अविरल उनियाल , पुत्र श्री प्रमोद उनियाल
5 आयुष , पुत्र श्री संजय साह
6 गौरव शर्मा , पुत्र श्री चंद्रशेखर शर्मा
7 मयंक पुरोहित , पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद
8 मृणाल घिल्डियाल, पुत्र श्री चण्डी घिल्डियाल
9 कुमारी आंचल, पुत्री श्री सुरेश कुमार
इन सभी प्रतिभावान बच्चों को अलकनंदा वेली रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों के कर्मवीरों को भी मिला सम्मान
जिन लोगों के द्वारा शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया, उनको भी सम्मानित किया गया।
1 नवीन चंद्र बहुगुणा , डुंगरी पंथ निवासी ने अपनी बहिन स्व. भगवती देवी की स्मृति में डेड बॉडी फ्रीजर रोटरी क्लब अलकनंदा वेली को सप्रेम भेंट किया गया।
2 श्री हरविंदर सिंह (लक्की) , गुरुद्वारा प्रबंधक श्रीनगर गढ़वाल के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में।
3 मीना डोभाल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य किया गया। जैसे ऊर्जा , वाटर एंड एनवायरमेंट कंजर्वेशन , वाइल्ड लाइफ, गर्ल्स एजुकेशन के क्षेत्र के लिए इनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया इस उत्कृष्ट कार्य के लिए रोटरी क्लब अलकनंदा वेली द्वारा सम्मानित किया गया।
4 संजय सिंह कठैत , राजकीय आदर्श प्राइमरी स्कूल श्रीकोट गंगनाली मैं अध्यापक हैं । इनके द्वारा education quality के लिए डिजिटल मेट्रियल की व्यवस्था की गई और गरीब बच्चों के परिवार की सहायता के लिए छात्र सहायता कोष का गठन किया गया । इनके इस सराहनीय कार्य के लिए इनको रोटरी क्लब अलकनंदा वेली द्वारा सम्मानित किया गया।
5 डा. हर्षमणी पांडे , लेक्चरर मैथ्स, जीआईसी हिसरियाखाल, कीर्तिनगर के द्वारा कोविड काल में यूट्यूब में गरीब बच्चों को पढ़ाना जारी रखा। इनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अतुलनीय कार्य किया गया । इनके द्वारा रिसर्च पेपर देश और विदेश में प्रकाशित हुआ है।
6 दिलशाद हुसैन , नमकीन स्टोर गोला बाजार के द्वारा वर्ष 2016 से लावारिश लास या विकृत शव, जिसका कोई परिचित नहीं होता है। उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से इनके द्वारा अंतिम संस्कार किया जाता हैं ।
चार नए सदस्यों ने ली सदस्यता
1) श्रीनगर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी रोटेरियन मेहताब सिंह पंवार, डीलक्स स्वीट शॉप, श्रीनगर।
2) श्रीनगर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी रोटेरियन हितेंद्र जोशी, गोपाल जी।
3) चौरास क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी बलदेव सिंह बिष्ट, अतुल जनरल स्टोर, थापली।
4) मीना डोभाल, असिस्टेंट टीचर (साइंस), जीआईसी नागराजाधार चिलेडी बड़ियारगढ़।
इस मौके पर रोटेरियन नवल किशोर जोशी, पी बी नैथानी, डॉ. एस के बिजलवान, डॉ. वाई पी रेवानी, प्रदीप मल, डॉ. राहुल बहुगुणा, मनोज नौटियाल , अजय जोशी, सुनील बरगी, पूनम जोशी आदि मौजूद रहे।
अंत में क्लब सेक्रेटरी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया।