गौ माता के प्रति अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत : सौरभ बहुगुणा

गणेश भट्ट

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बुधवार, 07 अगस्त को पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के भ्रमण पर रहे जहां उन्होंने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत श्रीनगर के श्रीयंत टापू पर आम ,अमरूद एवम आंवला आदि के पेड़ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ लगाए।

उन्होंने इस अवसर पर कहा सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जहां पर पेड़ की देखरेख हो सके वहां पर एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं जिससे प्रकृति के संतुलन को बनाए रखा जा सके। सौरभ बहुगुणा ने इसके बाद श्रीनगर के आदिती पैलेस में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही समाधान भी किया।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीड होती है उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हम हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने दुग्ध पालकों के लिए बहुत सारी नई स्कीम तैयार करने की बात भी कहीं उन्होंने कहा कि आंचल की तरफ अब लोगों का विश्वास बढ़ रहा है दूध की दरों में 8 से 11 रुपए की वृद्धि की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मछली पालन की तरफ भी लोगों का विश्वास बढ़ा है लोग ट्राउट मच्छी पालन की तरफ बढ़ रहे हैं। इस व्यवसाय को क्लस्टर की तरफ ले जाने की जरूरत है जिसमें गांव के लोगों को मत्स्य पालन की तरफ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने इसमें इंश्योरेंस की शुरुआत भी की है क्योंकि उत्तराखंड का अधिकतर क्षेत्र आपदा ग्रस्त के अंतर्गत आता है समय-समय पर यहां आपदाएं आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में आपदा आ रखी थी लेकिन कांग्रेस फिर भी यात्रा निकाल रही थी। जबकि उत्तराखंड सरकार ने कांग्रेसियों से निवेदन भी किया था कि इस आपदा की घड़ी में सब लोग मिलकर आपदा क्षेत्र में सहयोग करें लेकिन फिर भी कांग्रेस ने यात्रा निकालती रही जो की एक बहुत दुखद घटना है।

उन्होंने कहा कि गायों हेतु सभी जिलों में गौशालाएं बनाई जा रही हैं। ऐसे ही श्रीनगर में गंगा दर्शन पर भी एक बहुत बड़ी गौशाला बन रही है जिसमें 500 से 1000 गाय आराम से रह सकती हैं। इन गौशालाओ की देख-रेख हेतु महिला समूह ,युवा समूह या अनुभवशील लोगों को इनकी देखकर करने हेतु रखा जाएगा। जिनके माध्यम से ये गौशालाएं संचालित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गाय माता के प्रति हमें भी अपनी विचारधारा को बदलने की जरूरत है लोग जैसे ही गाय दूध देना कम कर देती है वैसे ही घर से दूर छोड़ देते हैं जिससे गौशाला बनाना ही समाधान नहीं है। इसके लिए हमें अपनी मानसिकता को भी गाय के प्रति बदलने की जरूरत है।

साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां गाय के भरण पोषण के लिए पहले प्रतिदिन प्रति गाय 5 रुपए दिए जाते थे फिर इस राशि को बढ़ाकर 30 रुपए किया गया और अब वर्तमान में 80 रुपए प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से उसकी देखभाल हेतु दिए जाते हैं।

सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अभी तक 13 जिलों से 72 गौशालाओं के प्रस्ताव मिल चुके हैं जिसमें उत्तराखंड सरकार के द्वारा अभी 17 करोड रुपए स्वीकृत भी किये जा चुके हैं। पत्रकारों के द्वारा हेमंती नंदन बहुगुणा के संग्रहालय के बारे में पूछने पर सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जिलाधिकारी पौड़ी और संस्कृति विभाग की सचिव से उन्होंने संग्रहालय के संबंध में चर्चा की है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि जिला योजना के माध्यम से संग्रहालय को आकर्षक बनाया जाएगा। साथ ही सौरभ बहुगुणा ने कहा कि संग्रहालय जिस दिन छुट्टी नहीं होती है उस दिन प्रत्येक दिन खुलना चाहिए और एक व्यक्ति वहां पर होना चाहिए जिससे कोई यदि संग्रहालय को देखने आए तो वह संग्रहालय को आराम से देख सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है की 13 जिलों के मुख्यालयों में पशुओ हेतु मॉडर्न अस्पताल बनाए जाएंगे साथ ही कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रत्येक डेरी को भी मॉडर्न रूप दिया जाए।

एक पेड़ मां के नाम और कार्यकर्ताओं की बैठक में भारतीय जनता पार्टी पार्टी पौड़ी की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैनुली , शशि रतूड़ी ,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण ,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत , लखपत भंडारी , जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुधीर जोशी , मंडल महामंत्री संजय गुप्ता ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उषा कंडारी ,प्रमिला भंडारी ,पूजा गौतम ,वासुदेव कंडारी ,पंकज सती ,मीना असवाल ,विजयलक्ष्मी रतूड़ी, अंजना डोभाल, विनय घिलड़ियाल ,सुरेंद्र सिंह नेगी आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मंडल मीडिया प्रभारी बीपेंद्र बिष्ट ने किया।

https://regionalreporter.in/inspection-of-madmaheshwar-valley-disaster-affected-villages/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: