भाजुयमो के प्रदेश मंत्री डाॅ. सुधीर जोशी ने की शिकायत
साइबर पुलिस तफ्तीश में जुटी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
श्रीनगर गढ़वाल के प्रतिष्ठित विद्यालय पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री डाॅ. सुधीर जोशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच के लिए श्रीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय प्रशासन से पूछताछ की। इसके साथ ही पौड़ी जिले की साइबर क्राइम पुलिस मामले की की तफ्तीश पर जुटी हुई है।
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, अभी कुछ समय पहले स्कूल की वर्चुअल क्लास चल रही थी, जिसमें बच्चे और अभिभावक भी जुड़े हुए थे, तभी वर्चुअल क्लास में एक अश्लील वीडियो चल जाता है। बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायती पत्र सौंपा है, जिस पर पौड़ी साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है।
सुधीर जोशी के कहा कि, हाल ही में स्कूल में एक सेमीनार आयोजित हुआ था, जिसमें पहुंचे स्पीकर ने पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी की। सुधीर जोशी ने कहा कि स्कूल में राजनीतिक बातें करने का औचित्य ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब स्कूल में मौजूद एक शिक्षक ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी नौकरी से हटने का नोटिस थमा दिया गया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले यहां जो किताब पढ़ाई जाती थी उसमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आतंकवादी बताया गया है। मेरी अपील है कि विद्यालय में चलने वाली गतिविधियों पर रोक लगे तथा लोगों को न्याय मिलना चाहिए।