17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार

शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार मिलेगा। राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) सम्मानित करेंगे।

अपर शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक, 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए चयनित किया गया है।

प्रारंभिक शिक्षा में चमोली से कुसुमलता गडिया, पौड़ी से नफीस अहमद, उदेहरादून से सुमन चमोली, टिहरी गढ़वाल से कंचन बाला, त्तरकाशी से कुसुम चौहान, रुद्रप्रयाग से खड़क सिंह बोरा। नैनीताल से भावना पलड़िया, पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर जोशी, अल्मोड़ा से राम सिंह, बागेश्वर से नरेंद्र गिरी को राज्यपाल सम्मानित करेंगे।

माध्यमिक शिक्षा में नैनीताल से डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय, चंपावत से श्याम दत्त चौबे, पौड़ी से दौलत सिंह गुसाई, हरिद्वार से राजेंद्र कुमार और ऊधमसिंह नगर से डॉ. मधुसूदन मिश्र सम्मानित किए जाएंगे।

वहीं, प्रशिक्षण संस्थान से पौड़ी के डायट चड़ीगांव के प्रवक्ता डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल को सम्मानित किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/arighat-nuclear-submarine-inducted-into-indian-navy/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=NSpX1iknFAps2UU5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: