रिटायर्ड IAS अधिकारी सुशील कुमार बने राज्य निर्वाचन आयुक्त

शासन की ओर से गुरूवार, 29 अगस्त को उत्तराखंड के रिटायर्ड IAS अधिकारी सुशील कुमार को राज्य निर्वाचन आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। वह बीते साल ही गढ़वाल आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायतराज और स्थानीय निकाय) का पद बीते आठ माह से खाली था। वहीं, अब प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव को देखते हुए शासन ने सुशील कुमार की नियुक्ति इस पद पर की है।

जानें कौन हैं पूर्व IAS सुशील कुमार
पूर्व IAS सुशील कुमार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में ग्रेजुएशन और आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमबीए किया है। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी काम किया है। पूर्व आईएएस सुशील कुमार बीते साल गढ़वाल आयुक्त पद से रिटायर हुए थे।

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नगर आयुक्त देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल जैसे चुनौतीपूर्ण पदों पर काम किया है। सुशील कुमार को उत्तराखंड के श्रम आयुक्त और गन्ना आयुक्त के रूप में काम का अनुभव है। उन्होंने सरकार में राजस्व विभाग के सचिव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के आबकारी आयुक्त के रूप में भी काम किया है।

https://regionalreporter.in/proposal-for-recruitment-to-5000-group-c-posts-withdrawn/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=n81pmcKePdmwF-sV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: