अरुण मिश्रा
राजकीय इण्टर कालेज सिदोली के एसएमसी अध्यक्ष विक्रम सिंह चौधरी, अभिभावकों, विद्यालय प्रधानाचार्य आरएस भण्डारी व समस्त विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पुष्पा बिष्ट के सराहनीय योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पुष्पा बिष्ट स.अ.रा.इ.का. सिदोली का शैक्षणिक सेवाकाल का योगदान बहुत ही उत्कृष्ट रहा है। 2001 की जनगणना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हें 2004 में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। 2004 में ही उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया गया था। इन्होंने हमेशा शैक्षिक गुणवत्ता सवर्द्धन के साथ-साथ छात्र हित में कार्य किया है।
वर्तमान में आपने विद्यालय रा.इ.का. सिदोली मेंं इन्होंने 32 छात्रों को एम०डी०एम० खाना खाने हेतु स्वयं के व्यय से डाइनिंग डेबल्स व बैच बनवाये गये हैं साथ ही विद्यालय में एक बड़ी अलमारी पुस्तकालय हेतु सप्रेम भेंट प्रदान की है।
विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी आवश्यकतानुसार ये मदद करती हैं। विद्यालयी गतिविधियों, शिक्षक प्रशिक्षणों में मास्टर ट्रेनर एंव शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शन/निर्माण में भी इनका प्रथम स्थान एवं उत्कृष्ट कार्य रहा है ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संस्कृत प्रतियोगिता व स्थानीय स्तर के सभी कार्यक्रमों में व्यक्तिगत प्रयास से बच्चों को प्रतिभाग कराती हैं तथा बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करते हैं।
विद्यालय व छात्रहित के लिए ये सदैव जनसहभागिता हेतु जनसहयोग में अग्रणी भूमिका में रहती हैं। वर्ष 1985 से सेवाकाल प्रारम्भ कर लगभग 40 वर्षों की सेवा उपरांत नवम्बर 2024 में अधिवर्षता आयु के पश्चात सेवानिवृत्त हो रही हैं।