मदमहेश्वर घाटी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को दिया अल्टीमेटम

लक्ष्मण सिंह नेगी

मदमहेश्वर घाटी में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद पंच कार्यवारियान हक-हकूकधारी मदमहेश्वर धाम अध्यक्ष शिवानन्द पंवार ने बद्री केदार मन्दिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी को ज्ञापन भेजकर मदमहेश्वर धाम में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की है, साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में अन्य तीर्थों स्थल की तर्ज पर अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर धाम में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पंच कार्यवारियान हक-हकूधारियों के बजाय मन्दिर समिति की होगी।

बद्री केदार मन्दिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए पंच कार्यवारियान हक-हकूधारी मदमहेश्वर धाम के अध्यक्ष व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानन्द पंवार ने बताया कि विगत वर्ष 13 अक्टूबर 2023 को अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों की अराध्य भगवती राकेश्वरी मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम देकर कई लाखों रुपये की लागत की मूर्तियों, भगवती के आभूषणों व पूजा सामग्रियों पर हाथ साफ किया गया था, तथा राकेश्वरी मन्दिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ था कि विगत 2 सितम्बर को अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर व सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार में तीन घरों के ताले तोड़ कर 90 हजार की नगदी व लगभग 8 लाख रुपये की लागत के जेवरातो पर हाथ साफ किया गया है।

उन्होंने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से भविष्य में मदमहेश्वर धाम भी सुरक्षित नहीं रह सकता है तथा भविष्य में अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है, तथा मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अज्ञात चोर पाण्डव सेरा-नन्दीकुण्ड वाले पैदल मार्ग से पहुंचकर मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं इसलिए मदमहेश्वर धाम में अति शीघ्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाय।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पंच कार्यवारियान हक-हकधारियों के बजाय बद्री-केदार मन्दिर समिति की होगी।

https://regionalreporter.in/we-are-not-in-the-feudal-era/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=su81TETDhQEr3W2o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: