ऊखीमठ क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं की शादी रूकवाई गई

चाइल्ड हेल्पलाइन, रुद्रप्रयाग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ऊखीमठ क्षेत्र के गांधीनगर एवं ओंकारेश्वर वार्ड की दो नाबालिग बालिकाओं की शादी रुकवाई गई।

ज्ञातव्य है कि, पिछले कुछ समय से जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक में नाबालिग बालिकाओं के विवाह की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं जिस पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में ऊखीमठ क्षेत्रांतर्गत नाबालिग बालिकाओं की विवाह की सूचना प्राप्त होते ही वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, मिशन शक्ति की समन्वयक दीपिका कांडपाल, बाल संरक्षण अधिकारी रोशनी रावत और चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पटवारी अमित पंवार तथा दोनों वार्डों के सदस्यों नगर क्षेत्र में पहुंचे।

उनके द्वारा द्वारा उक्त बालिकाओं के विद्यालयों में जाकर उनकी जन्मतिथि प्राप्त कर तत्पश्चात उनके परिजनों से बातचीत कर उनको समझाया गया कि नाबालिग विवाह कानूनी अपराध है।

यदि उनके द्वारा जबरदस्ती ये विवाह किए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसमें परिजनों को 2 वर्ष के सख्त कारावास का प्रावधान है।

https://regionalreporter.in/the-doors-of-the-world-famous-shri-badrinath-dham-will-open-on-04-may/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=PtnoHEubDIGZTnxV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: