प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में मौसम आज मौसम बेहद ठंडा बना हुआ है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे कि राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में अनेक जगह हल्की से मध्यम वहीं नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश के साथ गर्जन, आकाशीय बिजली भी चमक सकती है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूरे प्रदेश में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है।