आरोपी पति को पुलिस ने नई दिल्ली से किया गिरफ्तार

बीते 31 अगस्त की दोपहर को आरोपी राजीव त्यागी पुत्र सर्वेश कुमार, निवासी ग्राम हैदरपुर, थाना शालीमारबाग, दिल्ली ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के अमसारी में अपनी पत्नी राधिका की तमंचे से फायर कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।

पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद फरार हुए युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार, 11 सितम्बर को कोतवाली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पर दिल्ली में भी 307 में मुकदमा पंजीकृत है।

न्यायालय में पेश करने के बाद उसे पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। हत्यारोपी दिल्ली में भी आर्म्स एक्ट के तहत फरार चल रहा था और उसके विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था

बीते 31 अगस्त की दोपहर को आरोपी राजीव त्यागी पुत्र सर्वेश कुमार, निवासी ग्राम हैदरपुर, थाना शालीमारबाग, दिल्ली ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के अमसारी में अपनी पत्नी राधिका की तमंचे से फायर कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। मृतका की मां रानी देवी हाल कर्मचारी तहसील बसुकेदार जिला रुद्रप्रयाग की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 103(1) बीएनएस बनाम राजीव त्यागी (हत्या) का मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली स्थित शालीमारबाग पुलिस थाना में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को गैर जमानती वारंट में स्पेशल स्टॉफ नार्थ वेस्ट ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी ने संबंंधित न्यायालय में आरोपी की ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन किया था। न्यायालय ने रुद्रप्रयाग पुलिस के आवेदन को स्वीकार किया। बीते 10 सितम्बर को पुलिस आरोपी को दिल्ली से रुद्रप्रयाग लेकर आई।

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि आरोपी ने पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी राधिका उर्फ पूजा की हत्या करने की बात स्वीकार की है। बुधवार, 11 सितम्बर को आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।

https://regionalreporter.in/every-worker-should-become-an-active-member/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=T1ZheV4JVO5RXWpF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: