तो CUET के अभ्यर्थी भी होंगे निराश

30 जून को घोषित की सीयूईटी के परीक्षाफल की तिथि
तमाम विवादों के बाद अब एनटीए ने चुप्पी साधी

अब 10 दिन पीछे किया परीक्षाफल की घोषणा
गंगा असनोड़ा

देश के प्रमुख NEET, CSIR UGC NET परीक्षाओं में विवाद के बाद UGC NET को स्थगित किए जाने से देश भर में सीयूईटी परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थी भी निराशा की स्थिति में हैं।

30 जून को सीयूईटी के परीक्षाफल की पूर्व घोषित तिथि पर एनटीए वर्तमान में कुछ भी स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं दिखाई देता। हालांकि अभी 10 जुलाई को परीक्षाफल घोषित करने की नई तिथि एन टी ए ने दे दी है। जिस पर अभ्यर्थियों का असमंजस बना हुआ है। सीयूईटी परीक्षा का परीक्षाफल समय पर घोषित नहीं किया गया, तो देश भर के तमाम विश्वविद्यालयों में इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले वे अभ्यर्थी प्रवेश नहीं ले सकेंगे, जिन्हें सीयूईटी की मैरिट के आधार पर प्रवेश पाना है।

नीट परीक्षा में 1563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने, जिनमें से 67 मैरिट सूची में सर्वोच्च स्थान पर रहे अभ्यर्थियों के मामले ने तूल पकड़ा और एनटीए में वर्षों से चल रहे घपले-घोटालां की दिन-ब-दिन परतें खुलती गई। नीट परीक्षा की धांधली के बाद सीएसआईआर यूजीसी नेट के पर्चा लीक होने सेे यह परीक्षा भी रद्द कर दी गई। इसके साथ ही यूजीसी नेट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया जिसे एनटीए द्वारा आयोजित किया जाना था।

वर्तमान में एनटीए पर दर्जन भर से अधिक मामले हाइकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हैं। एनटीए सुप्रीमों को हटाना पड़ा और एनटीए पूरी तरह युवा अभ्यर्थियों से लेकर अभिभावकों के बीच अविश्वसनीय बन गया है। एक ओर विश्वविद्यालय तथा अभ्यर्थी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया तथा प्रवेश के लिए सीयूईटी के परीक्षाफल को ताक रहे हैं, दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन तथा अभ्यर्थियों को एनटीए कुछ भी जवाब देने की स्थिति में नहीं है। कहा जा सकता है कि यदि 30 जून को सीयूईटी का परीक्षाफल घोषित नहीं होता, तो देश भर के 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी निराश और मायूस होंगे।

https://regionalreporter.in/wp-admin/post.php?post=3657&action=edit

सीयूईटी परीक्षा में एनटीए ने की थी ये चूक

  • कुछ छात्रों के परीक्षा से एक घंटे पूर्व प्रवेश पत्र जारी किए गए।
  • छात्रों के एग्जाम सिफ्ट के बीच में अलग-अलग एग्जाम सेंटर एलॉट किए गए व उनके बीच की दूरी बिना सोच-विचार कर दी गई।
  • एग्जाम की पहली रात एडमिट कार्ड अ(र् रात्रि तक करेक्ट हो कर आए।
  • चैकिंग के दौरान छात्रों का अधिक समय लेने का परिणाम यह रहा कि छात्रों की परीक्षा अवधि घट गई।
  • देश की राजधानी दिल्ली में इंग्लिश का पेपर पोस्ट पॉन्ड होने की सूचना छात्रों को परीक्षा से एक दिन पूर्व दी गई।
  • परीक्षा के दौरान अन्य औपचारिकताओं के चलते छात्रों को समय की कमी हुई।

एनटीए बैन होने की उठी मांग
गौरतलब हो कि श्रीनगर में भी आज शुक्रवार 28 जून 2024 को लगातार हो रही परीक्षाओं में धांधली को लेकर NSUI द्वारा सिग्नेचर कैंपेनिंग चलाया गया। NTA द्वारा CUET के भी पेपर में धांधली के विरोध में NTA के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश महासचिव NSUI उत्तराखंड द्वारा कहा गया कि लगातार परीक्षाओं में हो रही धांधली छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसके चलते को NTA को देश से बैन कर देना चाहिए। इस दौरान अमन नेगी, अंकित नौटियाल, विद्या सेमवाल, मनीष, हिमानी, सूरज आदि मौजूद रहे।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: