टिहरी के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड में  देर शाम को शुरू हुई बारिश ने राज्य के तमाम क्षेत्रों से भूस्खलन, बाढ़ और नदियों के उफान पर पहुंचने की डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। बीती देर रात्रि टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया। जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) व पुत्र विपिन (28) लापता थे।

रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, लापता युवक विपिन घायल अवस्था में मिला है। मलबा मुंह में भर जाने के कारण विपिन को सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। रात दो बजे विपिन को पिलखी से एम्स ले जाया गया। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद विपिन को बचाया नहीं जा सका।

गौचर में मकान ढहने से एक महिला की जान चली गई। उधर गैरसैंण के रोहिड़ा में एक मकान पर मलबा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। दूसरी ओर चमोली के बेलचोरी में मकान ढहने से दो लोग लापता हो गए हैं।

https://regionalreporter.in/horrific-tragedy-due-to-landslide-in-wayanad-kerala/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=_Gw9or0svxEvNHdQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: