गौरीकुंड से लेकर सीतापुर तक सभी बाजार प्रशासन ने कराए खाली
लक्ष्मण सिंह नेगी
केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड से करीब पांच किमी ऊपर जंगलचट्टी तथा भीमबली के लिंचोली तथा रामबाड़ा में बादल फटने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने गौरीकुंड से लेकर सीतापुर तक के बाजार खाली कराए हैं।
प्राप्त सूचना के आधार पर, केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली के गदेरे में बदल फटा। भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।
पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद, भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे। मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है।
गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग में मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ा है। नदी किनारे स्थित भवनों को खाली कराया गया। गौरीकुंड में दीपक लाज के बहने की खबर है। सोन प्रयाग मे पर्किग में पानी आने के कारण करवाई गई खाली। प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य मे जुटी है।
श्रीनगर (गढ़वाल) में बांध परियोजना के बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। केदार घाटी से लेकर ऋषिकेश तक मंदाकिनी, अलकनंदा तथा गंगा के किनारे बसे शहरों में नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है। लोग भयभीत हैं।