साईकिल सवार बुजुर्ग को झपटा मार, घसीटते हुए ले गया झाड़ियों में
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उधमसिंह नगर, खटीमा में शिव मंदिर चकरपुर के पीछे बाघ ने हमला कर एक साईकिल सवार बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया, बाघ के हमले की सूचना पर वनकर्मियों और ग्रामीणों ने घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर उनका शव बरामद किया।
विस्तार
70 वर्षीय प्रेम चंद, खेतलसंडा निवासी चकरपुर बाजार में होटल में काम किया करते थे। 19 जून, बुधवार सुबह अपने भाई के घर से होटल पर काम करने जा रहे थे।
शिव मंदिर मंदिर के पीछे जंगल के रास्ते में घात लगाए बाघ ने उनके सिर पर पंजा मार दिया और दांतों से गर्दन दबा दी। इसके बाद उन्हें घसीट कर झाड़ियों में ले गया और मौत के घाट उतार दिया।
जब प्रेम चंद होटल नहीं पहुंचे तो होटल के मालिक ने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद उनकी ढूंढ़ खोज की गई तो शिव मंदिर को जाने वाले रास्ते में साईकिल पड़ी मिली।
स्थानीय लोगों द्वारा खोजबीन करने पर घटना स्थल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ियों से उनका शव छत-विछत अवस्था में बरामद किया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। वन विभाग व पुलिस टीम ने शव को झाडियों से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। इसी दौरान बाघ पुनः घटना स्थल पर आ गया जिसे देख वन वनकर्मियों और ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।
मौके पर मौजूद वनकर्मियों की दो राउंड फायरिंग के बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों से ग्रामीणों ने बाघ के आतंक से निजात व आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजारा लगाने की मांग की।