नमाज अता कर मांगी गई अमन चैन और खुशहाली की दुआ
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, हर साल आखिरी माह जु अल हज्जा की 10वीं तारीख को मनाई जाने वाली बकरीद इस वर्ष 17 जून सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। संपूर्ण राज्य के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता कर देश भर में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर बकरों की कुर्बानी देकर त्याग और कुर्बानी के प्रतीक बकरीद को मनाया गया।
विस्तार
अकेले श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी के समीप ईदगाह में हजारों नमाजियों ने नमाज अता की। गौरतलब है कि श्रीनगर गढ़वाल से लगे बड़े हिस्से में ईदगाह न होने के कारण बछेलीखाल, पोखड़ा, पौखाल, देवप्रयाग तथा गढ़वाल विवि में अध्ययनरत विद्यार्थियों व रेलवे में कार्य करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सुबह 8.30 ईदगाह पहुंचकर नमाज अता की। शहर इमाम मुफ़्ती जुबेर ने ईद की नमाज पढ़ाई।
नमाज के बाद अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई व बकरां की कुर्बानी की गयी। नगर के आसपास के इलाके के सैकड़ां लोगां ने नमाज अता की। इस मौके पर ज़ामिन अंसारी, हाजी हबीब, परवेज अहमद, जावेद हैदर, जहिद नेक, इरशाद अहमद, जावेद अहमद, अफजाल आदि ने व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग दिया।