Weather Update: प्रदेश में अगले चार दिन के लिए अलर्ट जारी

कुमाऊँ मंडल में रेड व गढ़वाल मंडल में ऑरेंज अलर्ट जारी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड में अगले चार दिन अत्यधिक बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Station) की ओर से कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

वही दूसरी ओर गढ़वाल मंडल के चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आने वाले दिनों की बात करें तो अगले चार दिन प्रदेश भर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम निदेशक डाॅ. विक्रम सिंह ने गुरुवार को बताया कि पांच से आठ जुलाई तक भारी वर्षा के साथ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं।

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=NjAXwgBA9beT2Lav

उत्तराखंड में बारिश से 48 सड़कें बंद
राज्य में कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते 48 सड़कें बंद हैं। लोनिवि की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बारिश की वजह से कुल 145 सड़कें बंद हो गई थी।

जिसमें 97 सड़कों को खोला जा चुका है। जबकि 48 सड़कें अभी बंद चल रही हैं। लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया कि बंद बने और सड़कों को खोलने के लिए 45 जैसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।

https://regionalreporter.in/accused-sentenced-to-life-imprisonment/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: