वन पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाऐ जाने को लेकर महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अरुण मिश्रा

गौचर नगरपालिका क्षेत्र के वन पंचायत रावलनगर की भूमि पर बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर महिला मंगल दल रावलनगर ने तहसील कर्णप्रयाग में जाकर उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को ज्ञापन सौंपा। तथा वन पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

महिला मंगल दल अध्यक्ष गनीमा देवी सहित गांव वालों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग से वन पंचायत की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाऐ जाने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि, शैल लगा बसन्तपुर और तथा नैल लगा काण्डला मंदिर से लगी वन पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से पेड़ों का कटान एवं घेरवाड़ हेतु कंटीले तार-बाड़ लगा कर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को चारापत्ती लेने पर गाली-गलौज, पत्थरबाजी, अभद्रता तथा जातिसूचक आरोप लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि महिलाओं के साथ चारापत्ती काटते समय यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व संवंधित विभागों की रहेगी।

महिला मंगल दल अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा वन विभाग व वन पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के जहां निर्देश दिये गये है वहीं तहसील प्रशासन कर्णप्रयाग के तहत वन पंचायत भूमि रावलनगर में धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि, महिलाएं अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गौचर में भी गये लेकिन हमें कहां गया है कि ऊपर से आदेश करा कर लाये। हमने वन रैंज गौचर तथा वन रैंज आटागाड़ को भी वन पंचायत रावलनगर की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया तथा उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को दिऐ गये ज्ञापन की प्रतिलिपियां-प्रभागीय वनाधिकारी चमोली, राजस्व उप निरीक्षक, पुलिस रिपोर्टिंग चौकी गौचर और जिलाधिकारी महोदय चमोली को भी भेजी गई है।

https://regionalreporter.in/bugyal-conservation-day-will-be-celebrated-on-2-sep/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=rnCaLsMZ0hlOO3HO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: