प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और पर्यावरण की चुनौतियों को डिजिटल व ए आईं आधारित समाधानों के जरिए हल करना।
हैकाथॉन में प्रतिभाग करने के लिए 15 जनवरी तक प्रदेश के बच्चे और शिक्षक आवेदन कर सकते हैं l
प्रदेश के सभी स्कूलों के कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थी और शिक्षक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं l
प्रदेश में शिक्षा में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इनोवेट उत्तराखंड हैकाथॉन का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून द्वारा किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में तीन शीर्षक में से एक शीर्षक पर प्रोजेक्ट तैयार कर ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।
राज्य स्तर पर शीर्ष 100 परियोजनाओं को आमंत्रित किया जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा, प्रतिभागी www.inno-vateuttarakhand.com पर 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के हैकाथॉन प्रतियोगिता प्रभारी वीरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रदेश के 100 उच्च परियोजनाएं राज्य स्तर पर आमंत्रित होंगी l
वीरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी और कक्षा एक से बारह तक के शिक्षक प्रतियोगिता में अपनी रचानात्मकता और तकनीकी ज्ञान को इस कार्यक्रम के जरिए प्रदर्शित कर सकते हैं।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और पर्यावरण की चुनौतियों को डिजिटल और एआई आधारित समाधानों के जरिए हल करना है। इस वर्ष प्रतियोगिता के शीर्षक पर्यावरण चुनौतियों के लिए एआई, सतत विकास लक्ष्य और शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन हैं।
किसी भी जानकारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान और कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र सिंह कठैत से संपर्क किया जा सकता है