पेयजल निगम के पांच अभियंता हुए सम्मानित


उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रबंध निदेशक ने दिया सम्मान

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पेयजल निगम के पांच अधिशासी अभियंताओं को प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सम्मानित अभियंताओं ने अपनी सभी योजनाओं पर तेजी से कार्य करने की बात कही।
उत्तराखंड शासन के आईएएस अधिकारी प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान की ओर से उत्तराखंड पेयजल निगम के मोहिनी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पांच अधिशासी अभियंताओं को सम्मानित किया गया। कोटद्वार के अधिशासी अभियंता इंजीनियर सुनील कुमार को वर्ष 2023-24 में यांत्रिक तथा इलेक्ट्रिक शाखा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रमाण पत्र में कहा गया है कि कोटद्वार में तैनात रहते हुए उन्होंने अपने पद के कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक सम्पादन किया गया तथा निगम हित में उत्कृष्ट कार्य किया गया।
इसके साथ ही सिविल शाखा के अधिशासी अभियंता इंजीनियर अशोक कटारिया, इंजीनियर गंभीर सिंह तोमर, इंजीनियर केशवानन्द सेमवाल, परियोजना प्रबंधक इंजीनियर हरीश प्रकाश को भी सौंपे गए दायित्वों को उत्कृष्ट रूप से निभाने के लिए इस मौके पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता संजय सिंह समेत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/school-bags-weight-has-been-decided-according-to-the-class/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: