रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
चमोली जिले के चमोली कर्णप्रयाग क्षेत्र के चटवापीपल के पास एक मोटरसाइकिल के ऊपर बोल्डर गिरने से हैदराबाद के दो युवकों की मौत हो गई। SDRF ने शव बरामद कर पुलिस के हवाले किए।
पुलिस के मुताबिक आज 06 जुलाई को पुलिस कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चटवापीपल के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गये है।
सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन सवार दोनों युवक बद्रीनाथ धाम से दर्शन करके ऋषिकेश की ओर वापस लौट रहे थे व अचानक बोल्डर की चपेट में आने से वाहन समेत नीचे दब गए।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू उपकरणों की मदद से उक्त बोल्डर को हटाकर नीचे दबे दोनों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक युवाओं की पहचान निर्मल शाही, उम्र 36 वर्ष, निवासी हैदराबाद व सत्यनारायण, उम्र 50 वर्ष, निवासी हैदराबाद के रूप में हुई।
बरसाती नदी में नहाने गए तीन बच्चे गड्ढे में गिरे
अवैध खनन के गड्ढे में गिरकर एक की मौत
रोशनाबाद क्षेत्र के नवोदय नगर में बरसाती नदी में नहाने गए एक बालक की अवैध खनन के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीन बालक गुरुवार की शाम नहाने के लिए नवोदय नगर काॅलोनी के पीछे बहने वाली बरसाती नदी में गए थे।
रोशनाबाद क्षेत्र के नवोदय नगर में बरसाती नदी में नहाने गए एक बालक की अवैध खनन के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जबकि दो बालकों को सुरक्षित बचा लिया गया। स्थानीय निवासियों ने पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
चम्पावत में नदी पार करते समय महिला नदी में बही
टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत बनबसा में शुक्रवार देर रात हुड्डी नदी को पार करते समय एक महिला बह गई। SDM टनकपुर ने हादसे की सूचनाSDRF को दी, सूचना पर SI मनीष भाकुनी के साथ SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और देर रात तक सर्च आॅपरेशन चलाया लेकिन अंधेरा अधिक होने व जलबहाव तेज होने के कारण महिला का कुछ पता नहीं चल पाया।
शनिवार सुबह फिर ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान टीम को उक्त महिला का शव मिला। जिसे जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया। मृतक महिला की पहचान 52 वर्षीय शांति देवी, निवासी थेलागौथ गांव, बनबसा, टनकपुर, चम्पावत के रूप में हुई।