रीजनल रिपोर्ट ब्यूरो
वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 70वीं बैठक में ‘2030 सतत् विकास हेतु एजेंडा’ के तहत सदस्य देशों द्वारा 17 विकास लक्ष्य अर्थात् एसडीजी (Sustainable Development goals-SDGs) तथा 169 प्रयोजन अंगीकृत किये गए.
17 विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 को नीति आयोग ने SDGs 2023-24 की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए पूरे देश मे पहला स्थान हासिल किया है. एसडीजी के सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राज्य सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है.
रैंकिंग में उत्तराखंड ने सर्वाधिक अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है. सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और सहयोग से ये उपलब्धि हासिल हुई है.
जानें क्या है सतत् विकास
‘पर्यावरण तथा विकास पर विश्व आयोग’ (1983) के अंतर्गत बर्टलैंड कमीशन द्वारा जारी रिपोर्ट (1987) के अनुसार ‘आने वाली पीढ़ी की अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता से समझौता किये बिना वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु विकास ही सतत् विकास है.
संयुक्त राष्ट्र का एजेंडा 2030 (17 विकास लक्ष्य)
- गरीबी की पूर्णतः समाप्ति
- भुखमरी की समाप्ति
- अच्छा स्वास्थ्य और जीवनस्तर
- सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा
- अच्छा काम और आर्थिक विकास
- उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढाँचा
- शांति और न्याय के लिए संस्थान
- लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी
- टिकाऊ शहरी और सामुदायिक विकास
- जिम्मेदारी के साथ उपभोग और उत्पादन
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
- लैंगिक समानता
- स्वच्छ जल एवं स्वच्छता
- असमानता में कमी
- पानी के नीचे जीवन
- भूमि पर जीवन
- जलवायु कार्रवाई
https://regionalreporter.in/kp-sharma-oli-will-be-the-pm-of-nepal/