कोटाबाग सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
कोटाबाग नैनीताल में स्कूल वैन से उतरकर सड़क पार कर रही पांच वर्षीय को छात्रा को कार ने रौंद डाला। हादसे में छात्रा की मौत हो गयी। कार आदर्श राजकीय इंटर काॅलेज कोटाबाग के प्रधानाचार्य की बताई जा रही है।
गुरुवार को कृष्णा (5 वर्ष) पुत्री अनिल कुमार निवासी दोहनियां कोटाबाग निजी स्कूल चेतना स्काॅलरशिप एकेडमी मायारापमपुर में पढ़ती थी। वह गुरुवार की दोपहर एक बजे वैन से उतरकर सड़क पार खड़ी अपनी मम्मी को देखकर दौड़ पड़ी। इस दौरान बच्ची विपरीत दिशा से आ रहे प्रधानाचार्य की कार की चपेट में आ गयी। अगला टायर चढ़ने से बच्ची के नाक, कान व मुंह से खून आने लगा।
आक्रोशित लोगों ने उनकी कार का अगला शीशा तोड़ दिया। आनन-फानन में प्रधानाचार्य बच्ची को कार से सीएचसी कोटाबाग ले गये, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। कृष्णा तीन बच्चों में उनकी सबसे छोटी बेटी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।