Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: 8 candidates filed nominations for Almora seat. अल्मोड़ा सीट पर 8 प्रत्याशियों ने किए नामांकन

कुल 8 प्रत्याशियों ने किए हैं नामांकन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2024- लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए बुधवार को अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन कराए। जबकि नामांकन अवधि समाप्त होने तक अल्मोड़ा सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे जमा कराए। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा , बसपा से नारायण राम, उपपा से किरन आर्या तथा उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव ने नामांकन किया। https://regionalreporter.in/25-flights-including-delhi-mumbai-approved-in-summer-schedule/
इससे पहले भाजपा के अजय टम्टा, निर्दलीय अर्जुन प्रसाद और उत्तराखंड पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक से प्रमोद कुमार अपना नामांकन करा चुके हैं। इस तरह अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: