चीन में आयोजित Road to UFC Competition में सेमीफाइनल में पहुंचे
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
राज्य के होनहार युवा आज हर क्षेत्र में अपना हुनर और दमखम बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखा रहे हैं। वह सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल जगत में भी अपनी प्रतिभा का बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन करके विदेशी भूमि पर भारत का झंडा लहरा रहे हैं और पूरे देश के लोगों को गौरवान्वित महसूस करवा रहे है।
बीते रविवार को चीन के शंघाई में आयोजित रोड टू यूएफसी (Road to UFC) के मुकाबले में रुद्रप्रयाग के अंगद बिष्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी फिलिपींस के जाॅन अल्मांजा को अपने जोरदार मुक्कों के प्रहार से परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। जहां उनका मुकाबला कोरिया के रेसलर चाई डोंग हुन से होगा
शुरू होने पर उनका मैच 3ः39 मिनट पर रोक दिया गया। अल्मांजा ने आक्रामक रूप से मुकाबले की शुरुआत की लेकिन अंगद बिष्ट की ताकत के चलते 20 वर्षीय अल्मांजा कैनवास पर गिर गए और अंगद बिष्ट ने अपने दमदार मुक्कों प्रहार करते हुए इस प्रतियोगिता जीत लिया तथा इसी के साथ सेमी फाइनल मे अपनी जगह सुनिश्चित करी।
अंगद बिष्ट इस मुकाबले के लिए पिछले 5 महीने से तैयारी कर रहे थे जिसके चलते उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। इससे पहले भी अंगद ने अपने पिछले तीन विरोधियों को मात दी थी लेकिन रोड टू यूफसी टूर्नामेंट के लिए सेमीफाइनल में अल्मांजा को हराना बेहद जरूरी था। इतना ही नही अंगद रोड टू यूफसी सीजन 3 में फाइट जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं।
कौन है अंगद बिष्ट
रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले अंगद बिष्ट प्रोफेशनल मिक्स मार्शल आर्ट के एथलीट हैं। जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी मेहनत और लगन से उसने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अंगद बिष्ट मिक्स मार्शल आर्ट की फ्लाईवेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन हैं। अंगद के पिता मोहन सिंह बिष्ट मिठाई की दुकान चलाते हैं।
दिल्ली जाने के बाद पार्ट टाइम जाॅब की और अपनी पहली अमेचर फाइट बिना किसी को बताए लड़ी। उस वक्त वह चोटिल भी हुए थे, लेकिन फिर भी वह फाइट जीते। जिसके बाद उनका हौसला बढ़ा और फिर अंगद ने दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में मिक्स्ड मार्शल आर्टस की बाद उनका हौसला बढ़ा और फिर अंगद ने दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली।
अंगद बिष्ट MMA में उत्तराखंड के युवाओं को प्रतिभाशाली बनाने के लिए देहरादून में म्यूटेट एम.एम.ए. एकेडमी चलाते हैं। अंगद से कोचिंग लेने देशभर के फाइटर देहरादून आ रहे हैं। वह महिला फाइटरों को भी कोचिंग दे रहे हैं। अंगद बिष्ट 2018 में सुपर फाइट लीग, 2019 में ब्रेव काॅम्बेट फेडरेशन फाइट और 2021 में मैट्रिक्स फाइट नाइट जीत चुके हैं