यहां वाहन पर भारी भरकम बोल्डर गिरा

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बरसात के बीच जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है वही भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरुद्ध है इन सब के बीच एक दुखद खबर आ रही है यहां एक वाहन पर बोल्डर गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओरछा बैन्ड के पास हुई जहां अचानक एक टैक्सी के ऊपर पत्थर आने के कारण मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हुई है।

उक्त वाहन में तीन लोग सवार थे जिस में से दो लोग घायल हैं तथा एक वाहन चालक जो की गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ था उसकी घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद उक्त स्थान के लिए 108 एम्बुलेंस एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम तहसीलदार बड़कोट रवाना है।

कालीमठ के पास पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

बीते रात 11 अगस्त को लगभग 08:00 बजे SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि कालीमठ के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 350 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से SI भगत सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे, SDRF टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रोप स्ट्रेचर की सहायता से 01 व्यक्ति के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। दूसरे व्यक्ति का रात्रि में कुछ पता नही चल पाया जिसकी SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही हैं। मृतक की पहचान राजदेश, पुत्र सूरज, उम्र 28 वर्ष, निवासी पूडजेटी, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

वही दूसरी ओर, बीतें दिन हुई बारिश से जहाँ बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोंबगड़ में यात्रियों से भरी कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरनें के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,कार में सवार तीन यात्रियों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई।

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=ulvk8RySdQF8IDKP

https://regionalreporter.in/bangladeshi-citizen-caught-in-roorkee/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: