टैम्पो ट्रेवलर अलकनन्दा नदी में जा गिारी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली के पास यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रेवल 200 मी. खाई में गिरने के बाद अलकनन्दा नदी में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि इसमें 15 -16 यात्री सवार थे हालांकि, अब तक संख्या की स्थिति साफ नहीं है। हादसे में 12 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन पर काम कर रहे 3 लोग बचाने के लिए कूदे जिसमें से 1 की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
एसपी डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने हादसे की पुष्टि की है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है, गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए चार को हेलिकॉप्टर से एम्स ले जाया गया है।