7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की रिक्त दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है। दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान 10 जुलाई को होगा और मतों की गणना 13 जुलाई को की जाएगी।
चुनाव आयोग ने बदरीनाथ विधानसभा (चमोली) और मंगलौर विधानसभा (हरिद्वार) उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होने जा रहे हैं, बता दें कि बदरीनाथ के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था और वह भाजपा में शामिल हो गए थे।
इसके चलते बदरीनाथ विधानसभा खाली हो गई थी। मंगलौर के बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन होने के बाद से यह सीट खाली है।
निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री 14 जून से शुरू होगी, जबकि नामांकन की प्रक्रिया 21 जून व 26 जून को नाम वापसी होगी। 10 जुलाई को मतदान, 13 जुलाई को मतगणना और 15 जुलाई को उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे।