रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पुलिस थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चकराता क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर लोखंडी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आशीष त्यागी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहनDL8CAC-6667 चकराता से विकासनगर की ओर आते समय अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उक्त वाहन में 04 लोग सवार थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 10 मीटर नीचे खाई में उतरकर सभी सवारों को स्थानीय लोगों की सहायता खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
घायलो का विवरण:-
काजल शर्मा पुत्री अनंत शर्मा, निवासी देहरादून, अमन शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा, निवासी मेरठ, कार्तिक ममगाई पुत्र सुभाष ममगई निवासी- दिल्ली तथा रिया थापा पुत्री सुजू थापा निवासी- शिमला, हिमाचल प्रदेश।
चम्बा के कद्दूखाल के पास एक कार खाई में गिरी
चम्बा क्षेत्र में कद्दूखाल के पास एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया है, सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राकेश रावत आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। यूटिलिटी चम्बा से धनोल्टी की ओर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सिर्फ वाहन चालक ही था।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाही करते हुए लगभग 500 मीटर गहरी खाई में रोप से उतरकर यूटिलिटी गाड़ी तक पहुंच बनाई। चालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
सुमन पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी चंबा के शव को एस डी आर एफ टीम ने स्ट्रेचर को रोप के माध्यम से कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
हल्द्वानी नैनीताल जिले में गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग
घर में चाय बनाते समय अचानक से गैस सिलेंडर फट गया गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में घर के दो बच्चे और चार लोग आ गए। सभी इस अग्निकांड में बुरी तरह से झुलस गए हैं।
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। राम अवतार के घर में बुधवार शाम को पूजा पाठ होनी थी जिसके लिए पूरा परिवार एकत्र हुआ था।
शाम को करीब 4ः30 बजे घर की महिलाएं निचली मंजिल पर रसोई में चाय बना रही थी तभी अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई। वहां मौजूद महिलाएं इससे पहले कुछ समझ पाती सिलेंडर में तेज धमाका हो गया जिसकी चपेट में देवरानी जेठानी और दो बच्चे आ गए।
वहीं, घर में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। आग मकान की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। पड़ोसियों के सहयोग से घरवालों का सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में घर में रखा अधिकांश सामान जल गया।