कार्डियोलॉजिस्ट के इंतजार में कार्डियक कैथ-लैब

काबीना मंत्री डा.धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण
मंत्री बोले- जल्द जनता की सेवा में समर्पित होंगी उम्दा सेवाएं
गंगा असनोड़ा

श्रीनगर। लगातार अव्यवस्थाओं तथा रेफर सेंटर के रूप में चर्चित श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के टीचिंग बेस अस्पताल में सेवाएं दुरूस्त करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कमर कस ली है।

वृहस्पतिवार को बेस अस्पताल पहुंचे काबीना मंत्री डा.रावत ने बेस चिकित्सालय में स्थापित की जा रही कार्डियक कैथ लैब और स्टेट ऑफ आर्ट सेन्ट्रल लेबोरेटरी (अत्याधुनिक प्रयोगशाला) का निरीक्षण किया और कहा कि ये उम्दा सेवाएं शीघ्र ही जनता की सेवा के लिए समर्पित की जाएंगी।

गढ़वाल क्षेत्र के लोगों की उम्मीद के ठौर श्रीनगर गढ़वाल में स्थापित बेस चिकित्सालय में जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारे जाने का दावा चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने बेस अस्पताल के निरीक्षण के बाद किया।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बेस चिकित्सालय में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती के प्रयास किए जा रहे हैं। जैसे ही कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती हो जाएंगी, बेस अस्पताल की कार्डियक कैथ लैब को शुरू कर दिया जाएगा।

बेस अस्पताल में जन चिकित्सीय सेवाओं की बेहतरी के लिए बनाई जा रही कार्डियक कैथ लैब और स्टेट ऑफ आर्ट सेन्ट्रल लेबोरेटरी (अत्याधुनिक प्रयोगशाला) का निरीक्षण उन्होंने किया।

बेस चिकित्सालय में लैब की सभी जांचों के साथ-साथ सुपर-स्पेशलिस्ट सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कहा कि कार्डियो कैथ लैब बनने से यहां हार्ट से सम्बंधित बीमारी की जांच एंजियोग्राफी व बीमारी के इलाज के लिए एंजियोप्लास्टी व अन्य की सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती करने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।

कमियों को दूर करने के दिए निर्देश
बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कार्डियक कैथ लैब पहुंचकर यहां पर चल रहे कार्यों के साथ ही बैड, मशीन, ऑक्सीजन सप्लाई, प्री-आपरेटिव व पोस्ट-आपरेटिव वार्ड के साथ-साथ ही अन्य सभी जानकारियां ली गई। कहा कि साथ ही जो-जो कमियां हैं, उसे जल्द दूर करने के निर्देश दिये

 हार्ट रोगियों को मिलेगा लाभ
बेस चिकित्सालय में कार्डियोलॉजिस्ट व कार्डियोटैक्नीशियन की तैनाती होते ही कैथ-लैब शुरू कर दी जायेगी। कैथ-लैब बनने से यहां हार्ट संबंधी रोगों का इलाज संभव होगा और मरीजों को इलाज के लिए ऋषिकेश, दून या अन्य बड़ें शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, लेकिन लंबे समय से यहां इन सुविधाओं की मांग के बावजूद हमारे राज्य की सरकारें बेस चिकित्सालय में एक कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं करा पाई हैं।

बेस चिकित्सालय गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही चारधाम यात्रा का प्रमुख एवं मुख्य केन्द्र भी है। अब देखना होगा कि वर्तमान में तैयार हो रहा कार्डियक कैथ लैब भी कार्डियोलॉजिस्ट का इंतजार ही करता रह जाएगा या काबीना मंत्री डा.धन सिंह रावत अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा कराकर कार्डियक कैथ लैब के इंतजार को खत्म कराने में सफल रहेंगे।

https://regionalreporter.in/there-will-be-no-illegal-mining-trivendra-rawat/

स्टेट ऑफ आर्ट सेंट्रल लेबोरेटरी से जांच सुविधाएं होंगी व्यवस्थित
कार्डियक कैथ लैब के साथ ही जांच सुविधाओं के लिए पैथोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री तथा माइक्रोबायलॉजी विभागों से जुड़ी जांचों की सुविधाओं के लिए स्टेट ऑफ सेंट्रल लेबोरेटरी तैयार की जा रही है। इससे जांच सुविधाएं व्यवस्थित और एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

वर्तमान में जांच तथा जांच रिपोर्टों के लिए अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों तथा तीमारदारों को ओपीडी से काफी दूर स्थित तीन मंजिला इमारत में यहां वहां भटकना पड़ता है। रोगियों तथा तीमारदारों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्टेट ऑफ सेंट्रल लेबोरेटरी की व्यवस्था बेस अस्पताल में की जा रही है। इस केंद्र से एक ही स्थान पर जांच नमूना लेने के बाद रिपोर्ट भी उसी स्थान से एकत्रित की जा सकेगी।

https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=3Z1BDmfF5Z7erF0Z

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: