भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्तः भूस्खलित रास्तों से बच्चे स्कूल जाने को मजबूर

अरुण मिश्रा

पोखरी विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सूगी करछुना में बीते दिनों बारिश से हुए भूस्खलित रास्तों से स्कूल जाने को मजबूर नौनियाल बरसात में जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्गों पर आये मलवा पत्थर के कारण लोगों की आवाजाही कष्टप्रद बनी हुई है।

ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को उबड़-खाबड़ तथा भूस्खलित रास्तों से स्कूल जाना पड़ रहा है।भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो चुके रास्ते से अपनी जान की परवाह ना करते हुए नौनियाल स्कूल जाने को मजबूर हैं।

सूगी ग्राम प्रधान स्मिता देवी का कहना है कि शासन-प्रसाशन को सूचित करने के बावजूद भी अभी तक रास्तों की समस्या वैसी ही है। गांव के वार्ड मेम्बर रजनीश खत्री, हर्षवर्धन सिंह खत्री, हुकम सिंह, शंकर सिंह, सत्यवती देवी, ममता देवी, विजय सिंह, सतेन्द्र सिंह का कहना है कि जब तक बच्चे स्कूल से घर सुरक्षित ना पहुंचे मन में डर सी लगी हुई है।

https://regionalreporter.in/teacher-pushpa-bisht-is-a-brilliant-teacher/
https://youtu.be/y9-DuSHeJJE?si=HT4og1He0cSbhLB0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: