कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने आपदा पीड़ितों को मुआवजा न मिलने पर जताई नाराजगी

लक्ष्मण सिंह नेगी

केदार घाटी में आई आपदा के बाद भी प्रभावितों को उचित मुआवजा न मिलने पर ट्रेंड यूनियन के संस्थापक व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अवतार नेगी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन पर आपदा प्रभावितों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में 31 जुलाई की रात को केदारनाथ यात्रा के विभिन्न स्थानों पर आई दैवीय आपदा से केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहने वाला हर व्यापारी प्रभावित हुआ है मगर एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी शासन-प्रशासन आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा बांटने में पूरी तरह असफल रहा है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा शुरू होते ही प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण बन्द करने से केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहने वाले हर व्यापारी का व्यवसाय खासा प्रभावित रहा है तथा 31 जुलाई को यात्रा पड़ावों पर दैवीय आपदा आने से केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहने वाले हर व्यापारी की आजीविका खासी प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को दैवीय आपदा में लापता लोगों के परिजनों को कम से कम 7 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए तथा केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहने वाले हर व्यापारी, घोड़े-खच्चर संचालक, पैदल मार्ग पर व्यवसाय कर रहे हर वर्ग के प्रभावित व्यापारी के लिए शासनादेश जारी कर मुआवजा वितरित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने हर वर्ग के आपदा प्रभावितों के लिए जो मानक तय किये है वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा के संचालन में हर वर्ग के व्यापारी का अहम योगदान रहता है तथा आपदा के बाद हर वर्ग के व्यापारी के सन्मुख रोजी – रोटी का संकट बना हुआ है फिर भी एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा न मिलने पर प्रभावित व्यापारी अपने को उपेक्षित समझ रहा है तथा हर वर्ग के व्यापारी का कारोबार रुकने से उसे भविष्य की चिंता सताने लगी है।

https://regionalreporter.in/teacher-pushpa-bisht-is-a-brilliant-teacher/
https://youtu.be/y9-DuSHeJJE?si=HT4og1He0cSbhLB0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: