16 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ड-1 के निवासियों ने धरना प्रदर्शन में सहयोग देने की बात
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
गौचर नगर क्षेत्र तथा गौचर नगर क्षेत्र से जुड़े गांवों की समीक्षाओं को लेकर रानीगढ़ तथा दशज्यूला पट्टी के साथ ही पोखरी क्षेत्र के ग्रामीणों का क्रमिक धरना एवं प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा।
शासन-प्रशासन की अनदेखी से नाराज आंदोलनकारियों ने गुरूवार, 29 अगस्त को वार्ड 1 पनाई गांव का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बहुत सारी समस्याएँ सामने आयी जिनमें की रास्तों की दुर्दशा और पथ प्रकाश व्यवस्था नहीं है।
कुछ दिन पहले आयी बारिश के कारण लोगों के घरों दरारें पडी गयी हैं। किसी के घर के अन्दर से पानी निकल रहा है और कई रास्तों में झाड़ियों का अम्बार लगा हुआ है।
वार्ड-01 के निवासियों का कहना है कि नगर क्षेत्र की बड़ी दुर्दशा हो रखी है।बड़ी दुर्दशा हो रखी है। शासन-प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है। हम जनान्दोलन में अवश्य भाग लेंगे और उसमें अपनी पूर्ण भागीदारी देंगे।
वार्ड भ्रमण पर गयी टीम ने सभी से सहयोग की अपील की है साथ ही साथ धरना प्रदर्शन में भी आने की अपील की है।
आज भ्रमण पर गये कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, मां कालिंका मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगदीश कनवासी कांग्रेस जिला प्रवक्ता अर्जुन नेगी,कांग्रेस जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी, एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज,पूर्व मण्डी समिति अध्यक्ष सन्दीप नेगी बूथ अध्यक्ष जयबीर नेगी वार्ड 1 पनाई गांव के भ्रमण पर रहे वहीं दूसरी ओर आज धरना देने वाले आन्दोलनकारी रामलीला मंच पर डटे रहे। जिसमें नगर महामंत्री सगठन मनोज नेगी, नगर उपाध्यक्ष अनीता चौहान जिला सचिव उपासना बिष्ट पूऔदुग्ध संघ अध्यक्ष राजेश्वरी देबी भगत सिह कण्डारी, जिला महामंत्री सूर सिंह नेगी, नगर उपाध्यक्ष सन्तोष कोहली, बच्ची लाल, यशराज सिंह खत्री, भूपेन्द्र नेगी, बिजयराज, सूबेदार जीत सिंह बिष्ट, कैप्टन प्रताप सिंह खत्री, पूरण नेगी, राजेन्द्र शाह आदि लोग आन्दोलनरत रहें