रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG-2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे NTA की वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। NTA ने मई महीने में हुई परीक्षा और फिर 19 जुलाई को 1000 परीक्षार्थियों के लिए दोबारा हुई परीक्षा, दोनों का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजों की घोषणा के साथ ही सीयूईटी में शामिल सैकड़ों विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।
इसी के साथ 283 विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता खुल गया है। CUET UG की मेरिट के आधार पर ही स्नातक पाठ्यक्रमों में सीट मिलेगी। अगस्त के दूसरे से तीसरे हफ्ते के बीच नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। दाखिले के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।
CUET-UG के परिणाम घोषित करने में 28 दिन की देरी के बाद रविवार, 28 जुलाई को परिणाम घोषित किए गए। बता दें कि, इस बार CUET- UG के लिए 13,47,820 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिसमें 11,13,610 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। एनटीए ने सात जुलाई को अंतिम आंसर की जारी की थी।