श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी में बी.एड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन ने बीएड में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी है। काउंसलिंग के लिए 30 जुलाई, सोमवार से पांच अगस्त तक छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे। 24 अगस्त से विवि से संबद्ध सभी राजकीय और निजी कॉलेजों में बीएड की कक्षाएं शुरू हो जाएगी।

श्रीदेव सुमन विवि ने 25 जून को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया था। तब से छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित होने के लिए विवि प्रशासन की ओर से एक माह के इंतजार के बाद अब जाकर विवि सत्र 2024-26 की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल रहे छात्रों को प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित कर पाया है।

विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि 24 जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए गठित समिति की बैठक हुई। कुलपति प्रो. एनके जोशी के अनुमोदन के बाद काउंसलिंग, प्रवेश तिथि घोषित की गई। उन्होंने बताया कि समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के बाद काउंसलिंग की जाए‌गी।

11 से 15 अगस्त तक छात्रों को सीट और कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। 16 से 23 अगस्त तक छात्र-छात्राएं अपने कॉलेजों में प्रवेश लेंगे। 24 अगस्त से सभी कॉलेजों में बीएड की कक्षाएं विधिवत शुरू हो जाएगी।

https://regionalreporter.in/cuet-ug-exam-result-released/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=MYe2VxazhZ60ZKgt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: