डा. मोनिका का असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर हुआ चयन

लक्ष्मण सिंह नेगी

राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में संविदा प्राध्यापिका के पद पर तैनात डा0 मोनिका का लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर चयन होने पर महाविद्यालय परिवार ने डा0 मोनिका की इस उपलब्धि पर उन्हें व उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यस्त की।

डा0 मोनिका का जन्म 22 मई 1991 को माता शकुन्तला देवी व पिता भूपेन्द्र नाथ के घर पर हुआ था। डा0 मोनिका के पिता भूपेन्द्र नाथ जल निगम से मंडलीय लेखाकार के पद से सेवानिवृत्त है। डा0 मोनिका की प्राथमिक शिक्षा न्यू सैनिक स्कूल बागेश्वर से हुई जबकि राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय घमंडपुर से इंटर किया, तदुपरांत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से अर्थशास्त्र विषय से एमए करने के बाद नेट क्वालीफाइड किया था। वे अपने बैज में अर्थशास्त्र विषय की टॉपर रही हैं।

डा0 मोनिका वर्ष 2018 से वर्तमान समय तक राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में संविदा प्राध्यापिका के पद पर तैनात है! महाविद्यालय विद्यापीठ के प्राचार्य प्रोफेसर पी एस जगवाण ने बताया कि डा0 मोनिका अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग पहरी की तरह समर्पित रहती है। उन्होंने बताया कि डा0 मोनिका हमेशा पाठन – पाठन के प्रति सघर्षरत रहती थी तथा उनके सघर्ष की बदौलत उन्हें आज मुकाम हासिल हुई है।

डा0 मोनिका इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय विद्यापीठ के प्राचार्य पी एस जगवाण, अपने पिता व केदार घाटी की माटी को देती है तथा मंजिल का सफर पूर्णतया हासिल करने के बाद डा0 मोनिका समाज व गरीबों की सेवा करनी चाहती है। डा0 मोनिका का लोक सेवा आयोग में अर्थ शास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर डाल डा0 मनोज गैडी़, डा0 योगिता, डा0 अंजना, डा0 भागवत, डा0 अनुराग ने खुशी व्यस्त करते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

https://regionalreporter.in/congress-party-should-take-out-sadbuddhi-yatra-for-itself/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: