AIMS ऋषिकेश में इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस की गाड़ी

AIMS ऋषिकेश में यौन उत्पीड़न के आरोपी को पकड़ने का है मामला
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

AIMS ऋषिकेश में महिला डा. के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोपी नर्सिंग अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, 19 मई की शाम अस्पताल में आरोपी नर्सिंग अफसर सतीश कुमार ने कथित तौर पर महिला डा. का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया, और उन्हें अश्लील MMS भी भेजे।

AIMS ऋषिकेश में इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस की गाड़ी

कार्यवाही न होने पर डा. भड़क गए, डा. ने 20 मई को डीन एकेडमिक्स के ऑफिस के बाहर नारेबाजी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डा. के विरोध प्रदर्शन के बाद ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।

https://regionalreporter.in/government-medical-college-srinagar/

पुलिस ने 21 मई को आरोपी नर्सिंग अफसर को अरेस्ट किया। पुलिस की गाड़ी इमरजेंसी वार्ड में घुस गई। सिक्योरिटी गार्ड्स सीटी बजाते हुए वार्ड में बेडों पर लेटे मरीजों के स्ट्रेचर को हटाते नजर आए।

विरोध कर रहे डॉक्टरों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अस्पताल में गाड़ी घुसाने का फैसला किया। एक अन्य वीडियो में पुलिस अधिकारियों के एक समूह को प्रदर्शनकारी डाॅक्टरों द्वारा घेरते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि वे आरोपी को कार में ले जा रहे हैं।

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=tXnhcNqsua4-qa__

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: