राज्य में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

गर्मी और उमस से भले ही राहत मिल गई, लेकिन अब भारी बारिश की वजह से नई मुसीबत खड़ी हो गई है। अत्यधिक बारिश के कारण भूधसाव, भूस्खलन जैसे कई पहाड़ी राज्यों में लैंड स्लाइड के रूप में कहर बरपा रही है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि कुछ क्षेत्र ऐसे भी होंगे, जहां भारी बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभागकी ओर से देहरादून टिहरी और चमोली जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, वही दूसरी ओर, कुमाऊं मंडल में भी चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिला येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां पर कुछ क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में कुछ देर के लिए गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बेहद तेज बारिश का दौर भी दिखाई दे सकता है।

बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध भी हुए हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार उत्तरकाशी चमोली, रूद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चंपावत में भी कुछ मार्ग बाधित हुए हैं। जिन्हें खोलने के लिए प्रशासन द्वारा टीम लगाई गई है।

वही दूसरी ओर, केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से मन्दाकिनी नदी में झील बन गई। हालांकि, झील से पानी निकलना शुरु हो गया है, लेकिन मंदाकिनी नदी का जल स्तर पहले से कम है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाएं। नदी के किनारे रह रहे लोग सतर्क एवं अलर्ट रहें।

https://regionalreporter.in/akash-damini-river-in-spate/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=ulvk8RySdQF8IDKP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: