घटना-दुर्घटना विवरण

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

आपसी विवाद में युवक पर चाकू और लाठी से हमले का आरोप
देवनगर स्थित पाल लिंक रोड राजीव गांधी काॅलोनी निवासी युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोप है कि उस पर चाकू और लाठी से हमला किया गया। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमले का कारण आपसी रंजिश हो सकती है।

देवनगर पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी काॅलोनी पाल लिंक रोड निवासी शहनाज पत्नी रफीक मोहम्मद की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका पुत्र असलम 18 अप्रैल की रात को काम खत्म कर घर की तरफ आ रहा था, तब रास्ते में वसीम उर्फ कामटा आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। उस पर चाकू और लाठी से हमला किया गया। जिससे उसके पुत्र के सिर में गंभीर चोट आई। उसे बेहोशी की हालत में एमडीएम अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है।
आरोपी पिछले तीन चार दिन से हमले की फिराक में घूम रहे थे। देवनगर पुलिस ने प्रकरण में हत्या प्रयास में दर्ज करते हुए अब आरोपियों की तलाश आरंभ की है। हमले का कारण आपसी रंजिश हो सकती है, फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

https://regionalreporter.in/people-gathered-to-see-old-tehri/

मसूरी हाथीपांव रोड पर कार एक्सीडेंट
देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि मसूरी में हाथीपांव रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैए जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से SI लक्ष्मी रावत रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक कार HR42F2676 लगभग 500 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमे 03 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाई व वाहन में से दो शवों को निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द कियाए जबकि तीसरे व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों ने पूर्व में ही निकाल दिया गया था।

देहरादून में कैंट थाने के पास के क्षेत्र में लगी भीषण आग
आस-पास की झुग्गी झोपडियां जलकर राख

देहरादून में कैंट थाने के गोविंद गढ़ क्षेत्र में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया जहां तीन छोटे गैस के सिलेंडरों में आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के झुग्गियां जलकर खाक हो गई तो वही कुछ मकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मकान में मौजूद बच्चों को स्थानीय युवकों ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कबाड़ बीनने वाले बच्चों ने कुछ तार आदि जलाई थी जिस कारण ये हादसा हो गया। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचीए और आग को बुझाने में कड़ी मेहनत मस्कत की लेकिन जगह इतनी तंग थी कि फायरब्रिगेड की बड़ी गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच सकती थी इसलिए फायर मैं छोटी गाड़ियों से ही आग बुझाने का प्रयास किया बामुश्किल आग पर काबू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: