ISIS इंडिया एजेंट हैरिस फारूकी गिरफ्तार ISIS India agent Harris Farooqui arrested


गुवाहाटी में पकड़ा गया हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

असम एसटीएफ ने ISIS इंडिया के प्रमुख के साथ उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकियों की NIA को तलाश थी। NIA के इनपुट पर असम STF ने बुधवार को इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके सहायक को भी बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर पकड़ा है.

https://regionalreporter.in/ukd-pratyashi-namankan-jaari/
असम पुलिस के प्रमुख अधिकारी प्रणव ज्योति गोस्वामी ने बताया कि एक गुप्त इन्फाॅर्मेशन के आधार पर एसटीएफ ने दोनों को धर्मशाला क्षेत्र से पकड़ा है जिसके बाद कि उन्हें गुवाहाटी में एसटीएफ आफिस लाया गया है आगे की कार्रवाई के लिए एनआईए को सौंप दिया गया है.

हैरिस फारूकी और साथी गिरफ्तार
उन्होंने कहा, कि आरोपी हैरिस फारूकी उर्फ हैरिस अजमल फारूकी (देहरादून, चकराता निवासी) भारत में ISIS का प्रमुख एजेंट है और उनका साथी पानीपत निवासी अनुराग सिंह उर्फ रेहान इस्लाम अपना चुका हैै।

भारत में ISIS के मकसद को आगे बढ़ाया
जांच पूछ में कहा गया है, ‘दोनों के मन में कट्टरपंथ भरा पड़ा है और वे भारत में आईएसआईएस के उत्साही नेता सदस्य हैं. उन्होंने भर्ती, आतंक के वित्त पोषण तथा भारत में विभिन्न स्थानों पर आईईडी के मार्फत आतंकी हरकतों को अंजाम देने की साजिश के जरिए भारत में आईएसआईएस के मकसद को आगे बढ़ाया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: