रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
गौचर से लगभग 3 किमी. कर्णप्रयाग की तरफ एक ऑल्टो कार (Uk12C 8766) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें कि तीन लोग सवार थे. मौके पर ही घायल व्यक्तियों को पुलिसकर्मी व अन्य द्वोगों द्वारा अस्पताल भेजा गया है।
https://regionalreporter.in/isis-india-head-harris-farooqui-arrested/
चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि करीब 12 बजे डाट पुल में वाहन गिर गया था जिनमें गौरव नेगी (26 वर्ष) पुत्र भीम सिंह नेगी निवासी चटवापीपल गौचर] गंभीर घायल अमित नेगी (25 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह नेगी निवासी चटवापीपल, प्रदीप डिमरी (28 वर्ष) पुत्र शंभू प्रसाद डिमरी निवासी विराट रेस्टोरेंट चटवापीपल सवार थे।