राष्ट्रीय गणित दिवस पर पीएमश्री विद्यालय जीजीआईसी श्रीनगर में हुआ आयोजन
बच्चों ने कार्यकारी मॉडेल से दिखाए प्रयोग
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस तथा पीएमश्री योजना के अंतर्गत पीएमश्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा छह से 12 तक के बच्चों ने गणित व विज्ञान के प्रयोगों का प्रदर्शन किया। विज्ञान की संकल्पनाओं को दर्शाते प्रयोगों तथा गणित के सूत्रों को हल करते मॉडलों को बच्चों ने व्याख्यायित भी किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन पंवार ने कहा कि यहां प्रदर्शित किए गए ये प्रयोग भले ही छोटे-छोटे हैं, लेकिन इन बाल वैज्ञानिकों के जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। जिन्हें वे यहां पर प्रदर्शित करने के साथ ही व्याख्यायित भी कर रहे हैं। इस भौतिकवादी युग में विकसित भारत के निर्माण में आज के ये नन्हे वैज्ञानिक ही अपना सहयोग दे सकते हैं।
मैथ्स सर्किल के मुख्य निर्देशक केडी सेमवाल तथा प्रियंका पंत ने कहा कि बच्चों में गणित के सूत्रों को प्रायोगिक तौर से समझ अनिवार्य है। ऐसे आयोजन उनके लिए मील का पत्थर साबित होते हैं। साइंस सर्किल के मुख्य निर्देशक डा.सरिता उनियाल तथा मंजू सुयाल ने बच्चों से विज्ञान की संकल्पनाओं पर आधारित कार्यकारी मॉडेल की जानकारी ली। उन्होंने कहा ये प्रयोग विद्यार्थियों के रोजमर्रा के कार्यों पर आधारित हैं, जो आजीवन उनके काम आएंगे।
इस मौके पर अंकित बैंजवाल, प्रवेश चमोली, मीना गैरोला, लक्ष्मी रॉय, सुशीला लिंगवाल, लता पांडे, रोशनी, संध्या तथा बीएड प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे।
क्या है पीएमश्री योजना
केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत देश भर के चुनिंदा स्कूलों को पीएमश्री योजना के तहत चुना गया है। श्रीनगर (गढ़वाल) का राजकीय बालिका इंटर कालेज भी इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालय है। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित तथा विज्ञान के अभिनव प्रयोग बच्चों से कराए जाते हैं। ताकि बच्चे विज्ञान तथा गणित विषय को सुरूचिपूर्ण ढंग से पढ़ सकें।