महिला वर्ग में मुंदोली तथा पुरूष वर्ग में देवलगढ़ की टीम रही विजयी Mundoli team was victorious in women’s category and Devalgarh team was victorious in men’s category.

स्व.हुकुम सिंह खत्री की स्मृति में हुई रस्साकसी प्रतियोगिता एवं जलेबी मेला
देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति की पहल पर होता है आयोजन
गंगा असनोड़ा
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटर कालेज देवलगढ़ के पूर्व शिक्षक रहे गैरू गांव के स्व.हुकुम सिंह खत्री की स्मृति में देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति की कार्यकारिणी की ओर से दो दिवसीय रस्साकसी एवं जलेबी मेला का आयोजन किया गया। रस्साकसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में मुंदोली तथा पुरूष वर्ग में देवलगढ़ की टीम विजयी रही। https://regionalreporter.in/haldwani-scooty-rider-dies-in-road-accident/

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन बहुगुणा ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले रस्साकसी प्रतियोगिता एवं जलेबी मेला में प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष केपी उनियाल अस्वस्थता के बावजूद उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे, लेकिन हालत बिगड़ती देख उन्हें तत्काल जॉलीग्रांट देहरादून के लिए रवाना होना पड़ा।

रस्साकसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में दो टीम जोगड़ी से, तीन देवलगढ़ से तथा एक मुंदोली गांव से शामिल हुई, जबकि पुरूष वर्ग में मुकाबला देवलगढ़ तथा टैक्सी यूनियन श्रीकोट के बीच रहा, जिसमें देवलगढ़ की टीम ने प्रतियोगिता जीत ली। कार्यक्रम के सफल संचालन में कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, महासचिव राजेश कुमार, ताजवर कुमार, भूपेंद्र पंवार, गब्बर सिंह भंडारी, रोहित प्रसाद, सुनील पुरी, रविंद्र प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान सीता देवी, उप प्रधान सुमन देवी, आशा देवी, रेशमा, हेमा, कोमल, मीना, ललिता, जानकी, मुन्नी देवी, कमला आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

नवीं बार जीत गई मुंदोली की टीम
क्षेत्र की रस्साकसी प्रतियोगिता में मुंदोली की टीम ने स्वयं को जिताऊ टीम साबित कर दिया है। यह अलग-अलग आयोजनों में लगातार नवीं बार जीत दर्ज कर इतिहास रच चुकी है। आज हुई प्रतियोगिता में अंजलि बिष्ट ने टीम प्रमुख की भूमिका निभाई। उनकी टीम में उनके साथ नीलम बिष्ट, बीना भट्ट, हेमा बिष्ट, बीना बिष्ट शामिल थी। उनकी सहयोगी सुनीता बिष्ट एवं शारदा चौहान अस्वस्थता के कारण खेल में शामिल नहीं हो पाई। स्व.हुकुम सिंह की स्मृति में होने वाली रस्साकसी प्रतियोगिता में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है। इसके अलावा श्रीकोट तथा चौरास में निवर्तमान सभासद संजय फौजी द्वारा कराए गए आयोजन में भी विजयी रही।

स्व.हुकुम सिंह खत्री किए जाते रहे हैं याद
देवलगढ़ क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं शाक्त उपासक केपी उनियाल समय-समय पर स्व.हुकुम सिंह खत्री को याद करते रहे हैं। उनकी स्मृति में पूर्व में 16 वर्षों तक क्रिकेट प्रतियोगिता, 14 वर्षों तक बॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है तथा बीते सात वर्षों से रस्साकसी प्रतियोगिता तथा जलेबी मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः2100 तथा तीन किग्रा जलेबी, 1100 तथा दो किग्रा जलेबी, तथा तृतीय स्थान पर एक किग्रा जलेबी व मैन ऑफ द मैच को भी एक किग्रा जलेबी पुरस्कार दी जाती है। केपी उनियाल ने बताया कि क्षेत्र की प्रगति में पूर्व शिक्षक स्व.हुकुम सिंह का महत्त्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने विपरीत स्थितियों में न पढ़ पाने वाले विद्यार्थियों को न सिर्फ अपने खर्च पर पढ़ाया, बल्कि उनकी प्रेरणा से ही उस समय विद्यार्थी स्कूल पहुंचा करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: