रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
नेशनल हाइवे 58 पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें मेडिकल काॅलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की कार सड़क से 80 फीट नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को मौके पर सूचना दी गई।
दुर्घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी गयह. पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच कर रेस्कयू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. लेकिन डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मेडिकल काॅलेज श्रीनगर में मातम पसर गया है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है.
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर्तिनगर के पास कैलाश होटल के समीप डॉक्टर विक्टर मसीह पुत्र अजीत मसीह निवासी आवास विकास अंबेडकरपुरम कल्याणपुर कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। डॉक्टर विक्टर मसीह वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लड बैंक में कार्यरत थे। देर रात अपनी कार से आते समय अचानक उनका नियंत्रण वाहन से खो गया। अनियंत्रित कार सड़क करीब 80 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने खाई में वाहन गिरने की आवाज सुनी तो वो दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जब उन्हें लगा कि मामला गंभीर है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. तत्काल पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर मेडिकल काॅलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को खाई से निकाला. रात का वक्त होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई. उन्हें पुलिस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया. लेकिन डाॅक्टर मसीह विक्टर को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी.