मंत्री धन सिंह रावत ने किया बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ Minister Dhan Singh Rawat inaugurated Baikunth Chaturdashi fair

16 करोड़ की लागत से होगा श्रीनगर के 51 मंदिरों का जीर्णोद्धार

कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
सहकारिता एवं उच्च शिक्षा व विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने ऐतिहासिक एवं पौराणिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् आवास-विकास विभाग के मैदान में पहुंचकर विधिवत् रूप से बैकुंठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने हवा में गुब्बारे उड़ाकर शांति और सौहार्द के साथ मेले को संपन्न कराने का संदेश दिया। उन्होंने घोषणा की कि श्रीनगर तथा उसके आस-पास के 51 मंदिरों का 16 करोड़ की धनराशि के साथ जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
आवास विकास विभाग की भूमि में तैयार किए गए मेला परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में काबीना मंत्री एवं स्थानीय विधायक डा.धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार मेले में जल क्रीड़ा के साथ ही कई अन्य आयोजन भी पहली बार होंगे। उन्होंने कहा कि कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर को दो करोड़ की लागत से संवारा जाएगा। अगले वर्ष तक आने तथा जाने के लिए अलग-अलग द्वार तैयार कर लिए जाएंगे। इसके साथ ही केशोराय मठ , शंकर मठ, शीतला माता मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, नंदा देवी मंदिर, हनुमान मंदिर, कटकेश्वर महादेव मंदिर समेत विभिन्न 51 मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा।


इस मौके पर कमलेश्वर महंत आशुतोष पुरी, नागेश्वर मंदिर के महंत नितिन पुरी, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.चंद्र मोहन सिंह रावत, डीआईजी एसएसबी श्रीनगर सुभाष चंद्र नेगी, जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान, आईपीएस श्वेता चौबे, नगर आयुक्त उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने कहा कि मंत्री डा.धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से मेला दो वर्ष बाद संचालित हो पाया है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र धीरवाण ने बैकुंठ चतुर्दशी के पर्व पर सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल निकलने की दुआ करते हुए कहा कि मेला भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। उम्मीद है कि शहर के हर वर्ग के लोगों के लिए मेला लाभकारी साबित और मनोरंजकपूर्ण साबित होगा।
इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश असवाल, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना गैरोला, जिला महामंत्री मीना असवाल, मीडिया प्रभारी मोनिका कंडारी, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री अनीता बुड़ाकोटी, निवर्तमान सभासद प्रमिला भंडारी, सभासद विजयलक्ष्मी रतूड़ी, पूजा गौतम, विभोर बहुगुणा, नगमा तौफीक, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ऊषा कंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: