वीर माधो सिंह विवि तथा सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के तत्वावधान में होगा आयोजन
ज्यूडिशियल क्रिएटिविटी थीम पर पढ़े जाएंगे शोध पत्र
भारती जोशी
वीर माधो सिंह तकनीकी विवि उत्तराखंड तथा सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के तत्वावधान में आगामी 9 व 10 मई को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। ”ज्यूडिशियल क्रिएटिविटी“ थीम पर आधारित यह सम्मेलन विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कानून से जुड़ी जानकारियों के आदान-प्रदान का खुला मंच साबित होगा। देश के विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत शिक्षक एवं विद्यार्थी ”संवैधानिक प्रावधानों की व्याख्या को आकार देने में न्यायपालिका की भूमिका“ पर विस्तृत चर्चा शोध पत्रों के माध्यम से करेंगे। कार्यक्रम आयोजन समिति के मुख्य संयोजक सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा.शराफत अली ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में प्रस्तुत होने वाले शोधपत्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों के साथ शामिल किए जाएंगे। शोध पत्र के लिए सार (एब्स्ट्रेक्ट) आगामी 23 अप्रैल तक शामिल किए जाएंगे।
प्राचार्य डा.शराफत अली ने बताया कि सिद्धार्थ लॉ कॉलेज की ओर से यह दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन की मुख्य थीम ज्यूडिशियल क्रिएटिविटी है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य थीम के आधार पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा है, ताकि न्यायिक क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी समझ सकें कि ज्यूडिशिल क्रिएटिविटी किस तरह संवैधानिक प्रावधानों की व्याख्या को आकार देने में महत्त्वपूर्ण है।
कार्यक्रम आयोजन समिति में एसोसिएट कनविनर डा.तैयब अली, को-कनविनर शुभम सचान तथा सदस्य डा.निलय मिश्रा, वैशाली चौहान व पल्लवी गुसांई शामिल हैं। कार्यक्रम आयोजकों की छात्र कमेटी में अध्यक्ष प्रियांशू झा, उपाध्यक्ष गौरव नागपाल, सचिव पूज्या आदित्य व आकांक्षा वर्मा, स्पांसरशिप हैड खुशी श्रीवास्तव, इवेंट मैनेजर आकांक्षा नायक व आंचल शाही, रिसर्च हैड अमन दास एवं सुनिधि, ग्राफिक हैड अमित मासीवाल, एडिटोरियल बोर्ड में स्वाति सिंह व आशा थपलियाल शामिल हैं।
सार (एब्स्ट्रेक्ट) के लिए ये होंगे नियम
1.सार यानि एब्स्ट्रेक्ट ए4 शीट पर वर्ड डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में टाइम्स न्यू रोमन में 12 फॉन्ट आकार में 1.5 लाइन रिक्ति के साथ 300 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए, इसमें पांच से अधिक कीवर्ड नहीं होने चाहिए।
2.सार में लेखक (लेखकों) का व्यक्तिगत विवरण क्रम में होना चाहिएः शोध पत्र का शीर्षक, नाम, पदनाम, संस्थान/विश्वविद्यालय/कॉलेज/संगठन, संपर्क नंबर, ई-मेल और लेखक (लेखकों का पता) अवश्य लिखा हो।
3.एक से अधिक लेखकों के मामले में पत्राचार के लिए मुख्य लेखक का नाम बताएं।
4.सभी सारांशों की मौलिकता, शोध कठोरता, सेमिनार की प्रासंगिकता और राज्य और समाज में योगदान के आधार पर सहकर्मी-समीक्षा और मूल्यांकन किया जाएगा। अंग्रेजी के लिए फ़ॉन्ट ”टाइम्स न्यू रोमन“ शीर्षक के लिए 16 के आकार में बोल्ड, उपशीर्षक के लिए 14, सामान्य पाठ के लिए 12 आकार में बोल्ड होना चाहिए।
इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन
राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र शामिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने तथा एब्स्ट्रेक्ट शामिल करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है, जबकि शोध पत्र शामिल करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। फैकल्टी सदस्यों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपए, एडवोकेट तथा इंडस्ट्री फैलो के लिए 1000 रुपए, रिसर्च स्कॉलर के लिए 800 रुपए तथा छात्रों के लिए 600रुपए होगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेंः
6909268110